पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश से कई सवाल (Tejashwi Yadav On Nitish ) किये हैं. समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने नीतीश से पूछा कि गरीब राज्य में महंगी बिजली में सुधार कौन करेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सिस्टम, नेता-मंत्री और अधिकारी में सुधार कब होगा. ऐसे कई सवालों से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की नीतियों पर तीखा हमला किया है.
इसे भी पढ़ें:एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब
मीडियो के सवालों के जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज सुधार तो सही है. आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बात को नोटिस नहीं लेने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोई विरोध नहीं कर रहे हैं. हम सवाल पूछे रहे थे कि बेरोजगारी, गरीबी, प्रशासनिक अराजकता फैली है, बिहार हर मसले पर फिसड्डी है. यह नीति आयोग की रिपोर्ट में आयी है.
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कौन सुधारेगा. बिहार गरीब राज्य है. इसके आधार पर विशेष राज्य के दर्जें की मांग हो रही. मिलनी चाहिए. गरीब राज्य पूरे देश में सबसे महंगी बिजली क्यों. इन सारी चीजों को कौन सुधारेगा. ये किसकी जिम्मेदारी है. पहले वो सिस्टम और अपने मंत्री, अधिकारी और सरकार को तो सुधारते तो ठीक रहता.