पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) को चारा घोटाले में सजा के फैसले की खबरों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के महत्वपूर्ण पार्टी नेताओं के साथ बैठक (Tejashwi Yadav meeting on RJD candidate from purnea) कर रहे हैं. इस बैठक में विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) के लिए राजद प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम भी शामिल हैं.
10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, पूर्व एमएलसी दिलीप यादव और कई जिलाध्यक्ष, पूर्व एमएलसी और प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद हैं. बता दें कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल ने सीपीआई के साथ मिलकर अब तक 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें 22 राजद के और एक सीपीआई के प्रत्याशी हैं. पूर्णिया सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है.
ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर RJD नेता के बगावती तेवर, कहा- 'हम निर्दलीय लड़ेंगे.. ब्रह्मा की लकीर...'