बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar MLC Election: पूर्णिया के उम्मीदवार के नाम पर मुहर के लिए तेजस्वी ने बुलाई बैठक, अल्पसंख्यक को मिल सकता है टिकट - ईटीवी न्यूज

बिहार विधान परिषद के चुनाव में पूर्णिया से राजद प्रत्याशी के नाम पर फैसला (RJD candidate from purnea in Bihar MLC elections)करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक अहम बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व सांसद शामिल हैं. विधान परिषद के स्थानीय निकाय के 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल ने सीपीआई के साथ मिलकर अब तक 23 उम्मीदवारों की घोषणा की है.

RJD candidate from Purnia
RJD candidate from Purnia

By

Published : Feb 21, 2022, 2:12 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) को चारा घोटाले में सजा के फैसले की खबरों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के महत्वपूर्ण पार्टी नेताओं के साथ बैठक (Tejashwi Yadav meeting on RJD candidate from purnea) कर रहे हैं. इस बैठक में विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) के लिए राजद प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम भी शामिल हैं.

10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, पूर्व एमएलसी दिलीप यादव और कई जिलाध्यक्ष, पूर्व एमएलसी और प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद हैं. बता दें कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल ने सीपीआई के साथ मिलकर अब तक 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें 22 राजद के और एक सीपीआई के प्रत्याशी हैं. पूर्णिया सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: टिकट नहीं मिलने पर RJD नेता के बगावती तेवर, कहा- 'हम निर्दलीय लड़ेंगे.. ब्रह्मा की लकीर...'

सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया सीट से किसी अल्पसंख्यक के नाम पर मुहर लग सकती है. विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने पिछले दिनों सवाल उठाए थे कि आखिर क्यों अब तक इस चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने नहीं की है. राजद ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए थे कि उसके प्रभाव में निर्वाचन आयोग ने 7 महीने बाद भी चुनाव की घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: सवर्णों को तरजीह और दलित वोट बैंक पर नजर, MY समीकरण वाले RJD का नया वर्जन

राजद ने दावा किया था कि बीजेपी के तमाम नेता फिलहाल यूपी चुनाव में व्यस्त हैं इसलिए घोषणा नहीं की गयी है. महागठबंधन की ओर से इस बार राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस ने अलग से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इधर, भीम आर्मी ने इस चुनाव में राजद को सपोर्ट करने की घोषणा की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details