बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Tejashwi Yadav Marriage: तेजस्वी की कल होगी शादी? रोहिणी का ट्वीट- 'भाई के सिर पर सेहरा सजने वाला है'

तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है. कल दिल्ली में उनकी सगाई ( Tejashwi Yadav Engagement In Delhi ) है. इधर रोहिणी आचार्था ने ट्वीट कर कंफर्म किया है कि भाई के सिर पर सेहरा सजने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav Marriage Rohini Acharya Confirmed
Tejashwi Yadav Marriage Rohini Acharya Confirmed

By

Published : Dec 8, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 2:35 PM IST

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी ( Tejashwi Yadav Marriage ) तय हो गई है. कल दिल्ली में सगाई (Tejashwi Yadav Ring Ceremony in Delhi ) है. लेकिन तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या के ट्वीट से तो ऐसा लगता है कि सगाई नहीं कल ही शादी है.

दरअसल, रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया है कि 'भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला.. खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला'

जानकारी के अनुसार, कल तेजस्वी यादव की रिंग सेरेमनी (Tejaswi Yadav Ring Ceremony In Delhi ) के तुरंत बाद विवाह भी कर लेंगे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रोहणी के ट्वीट से इसी तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. खबर है कि शादी को लेकर एक फार्म हाउस में इसकी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-'बचपन के प्यार' से शादी करने जा रहे तेजस्वी, 'चट मंगनी.. पट ब्याह' की है तैयारी!

खबरों के अनुसार, तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन बचपन का दोस्त है. दोनों नई दिल्ली स्थित आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल ( DPS ) में साथ पढ़ते थे. दोनों के बीच कई वर्षों से दोस्ती है. जानकारी के अनुसार, लड़की हरियाणा की रहने वाली है और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव की शादी पक्की.. दिल्ली में कल होगी रिंग सेरेमनी!

बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 8, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details