बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Tejashwi Yadav Marriage: 'देसी ब्वॉज ऑन द फ्लोर'...फिर होगी मस्ती, फिर होगा धमाल! - तेजस्वी यादव की शादी

हो जाइये तैयार... 3 साल बाद एक बार फिर लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के घर में एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है. इस बार भी आपको वही मस्ती देखने को मिलेगी जो तेज प्रताप की शादी के वक्त मिली थी. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav Marriage
Tejashwi Yadav Marriage

By

Published : Dec 8, 2021, 12:52 PM IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटेतेजस्वी यादव की शादी ( Tejashwi Yadav Marriage ) तय हो गई है. जानकारी के अनुसार, कल यानी गुरुवार को दो दिल्ली में सगाई ( Tejashwi Yadav Engagement In Delhi ) है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर धमाल होगा. पूरा परिवार मस्ती करेगा.

ये भी पढ़ें-'बचपन के प्यार' से शादी करने जा रहे तेजस्वी, 'चट मंगनी.. पट ब्याह' की है तैयारी!

दरअसल. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप जब परिणय सूत्र में बंधे थे उस दौरान परिवारों के सदस्यों ने जमकर मस्ती की थी. एक तरफ शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही थी, तो दूसरी तरफ तेजप्रताप के छोटे भाई और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव भी बेहद खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने इस मौके पर अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से विवाह पूर्व कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया था.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव की शादी पक्की.. दिल्ली में कल होगी रिंग सेरेमनी!

वीडियो में तेजस्वी यादव अपने भाई तेज प्रताप के साथ जमकर डांस करते दिख रहे थे, वहीं बैकग्राउंड में महानायक अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय गाना 'मेरे अंगने में...' सुनाई दे रहा था. तेजस्वी ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया था- 'देसी बॉयज ऑन द फ्लोर, भाई की शादी में, हम वैसे ही हैं जैसे हमेशा से थे.. सिंपल और स्ट्रेट....'

अब तेजस्वी के फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर वहीं धमाल और मस्ती होगी और राबड़ी आवास में एक बार फिर वही रौनक लौटेगी.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्‍वी यादव की दुल्‍हनिया ?

बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी 2018 में बेहद धूमधाम से हुई थी. मीडिया में कई दिनों तक उसकी चर्चा होती रही. हालांकि, वह शादी अब तलाक के मुहाने पर है. गौरतलब है कि तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती एश्वर्या राय से हुई थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details