पटना: बिहार में 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार आने वाले हैं. नतीजों को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजद (RJD) ने कहा है कि इस बार भी पिछले चुनाव की तरह धांधली की पूरी तैयारी सरकार ने की है लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि वह खुद कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में मौजूद रहेंगे जबकि तारापुर (Tarapur) में जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) काउंटिंग के दौरान मुस्तैद रहेंगे ताकि प्रशासन कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए. इधर, भाजपा ने तेजस्वी यादव को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं
नतीजों से पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से कुशेश्वरस्थान के लिए रवाना हो गये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तारापुर के लिए रवाना हुए. दोनों नेता काउंटिंग के दौरान वहां मौजूद रहेंगे. 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में इस बार जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल ने पूरी ताकत झोंकी है, उससे सरकार के लिए दोनों सीटे प्रतिष्ठा का सवाल बन गयी हैं.
कुशेश्वरस्थान रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू के दो प्रमुख नेता दोनों शहरों में डेरा डाले हुए हैं. इस बात की तैयारी है कि अगर जदयू का कैंडिडेट हारेगा तो उसे फिर से किसी तरह गड़बड़ी करके सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार से सीख लेते हुए इस बार हम पूरी तरह अलर्ट हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में पूरा देश जान चुका है कि उन्होंने किस तरह से धांधली करके पिछले चुनाव में अपनी सरकार बनाई.