पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav), राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद नेता भोला यादव और विधान पार्षद भोला सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने हैदराबाद रवाना हुए. हैदराबाद रवाना होने से पहले उन्होंने कहा की मुख्ममंत्री नीतीश कुमार कोविड पॉजिटिव (CM Nitish Corona positive) हुए हैं. हम कामना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, सब जल्द स्वस्थ हों. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी आशंका हमें पहले से ही थी जब उनके कैबिनेट के मंत्री संक्रमित हुए थे.
ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार
प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वैशाली में जिस तरह से वैक्सीन के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, निश्चित तौर पर उसकी जांच होनी चाहिए. अभी हम बाहर जा रहे हैं, वहां से आकर हम इस मामले में संज्ञान लेंगे और सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण काल है, ऐसे हालात में लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. सरकार को लोगों तक सुविधाएं पहुंचानी चाहिए. इस पर जल्द से जल्द काम किया जाए.