बिहार

bihar

ETV Bharat / city

साइकिल मार्च के दौरान तेजस्वी का केंद्र पर तंज, 'महंगाई बन गई है भाजपा की नई भौजाई'

तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. किसान, मजदूर सभी को बढ़ती कीमतों से सभी को परेशानी होती है. महंगाई, रोजगार और पलायन को लेकर सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है.

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Jul 5, 2020, 2:11 PM IST

पटना:अपनी स्थापना के 23 साल पूरा कर चुका आरजेडी रविवार को अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने साइकिल मार्च निकाला. इस दौरान दोनों भाईयों ने राबड़ी आवास से पार्टी कार्यालय तक का सफर साईकिल पर तय किया.

बिहार सरकार पर निशाना
यात्रा के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोलियम तेल की कीमतों में कमी नहीं करने पर ब्लॉक स्तर पर गरीब, किसान, मजदूरों के साथ मिलकर 5 किमी साईकिल चलाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे.

इसे भी पढ़ें-RJD का JDU पर पलटवार, बताया 'जनादेश का डाका अनलिमिटेड' पार्टी

बीजेपी पर तंज
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जहां कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. कई शहरों में डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा है. ऐसा आज तक हमने नहीं देखा. एक वक्त था जब बीजेपी को महंगाई डायन नजर आती थी, अब उसी बीजेपी को महंगाई भौजाई नजर आ रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बेरोजगारी का केंद्र बना बिहार'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. किसान, मजदूर सभी को बढ़ती कीमतों से सभी को परेशानी होती है. आरजेडी गरीबों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों की ताकत है. महंगाई, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. इस सरकार ने बिहार को धोखा दिया. विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. ऐसी निकम्मी सरकार को हमें जगाना है. इसीलिए हम सभी लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-RJD के स्थापना दिवस पर विरोधियों की पोस्टरबाजी, 'धनकुबेर फेलस्वी के 24 संपत्ति का उद्भेदन'

पोस्टर वॉर पर तेजस्वी का पलटवार
वहीं राज्य में आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस पर जारी पोस्टर वॉर पर भी तेजस्वी ने पलटवार किया. विरोधियों के खुद को 'फेलस्वी' करार दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनसे इसके अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं जनता के बीच हूं और इसी तरह अपना काम करता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details