बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी ने कटिहार सदर अस्पताल का वीडियो ट्वीट कर CM से पूछा- कहां है आपका दुलारा स्वास्थ्य मंत्री? - कटिहार सदर अस्पताल

कटिहार सदर अस्पताल में गुरुवार को एक मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई. इसी से जुड़ा वीडियो नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेयर किया है.

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Jul 18, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:41 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था पर करारा हमला किया है. कटिहार सदर अस्पताल में मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस घटना पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर तंज कसा.

तेजस्वी का ट्वीट
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये क्या हो रहा है नीतीश जी? कहां है आपका दुलारा स्वास्थ्य मंत्री? लोग मर रहे हैं. कटिहार के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़प कर मौत. पेट दर्द और खांसी की शिकायत पर मरीज को अस्पताल लाया गया था. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद डॉक्टर ने इलाज नहीं किया.

नेता प्रतिपक्ष ने शेयर किया वीडियो
तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक महिला अस्पताल में ऑक्सीजन की तलाश में यहां-वहां भागती-दौड़ती दिख रही है. रोते-बिलखते हुए वो कह रही है-ये अस्पताल है? किसी दूसरे वार्ड में महिला के मरीज को लोग सीपीआर देकर बचाने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है.

सीपीआर देकर बचाने की कोशिश करते परिजन

क्या है मामला ?
कटिहार सदर अस्पताल में गुरूवार की सुबह इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई. मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था. परिजनों का कहना था कि अगर समय पर ऑक्सीजन मुहैया करा दी जाती तो मरीज की मौत नहीं होती.

अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए भाग-दौड़ करते परिजन

देर तक नहीं आए डॉक्टर
बताया जा रहा है कि कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार स्थित चालीसा हाट निवासी 55 वर्षीय हजारी प्रसाद साह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों ने उन्हे सदर अस्पताल पहुंचाया. आरोप है कि काफी देर तक डॉक्टर के नहीं आने से मरीज की तबीयत और खराब हो गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

डॉक्टर की तलाश में भटकते परिजन

खांसी-बुखार की शिकायत पर इलाज में हिचक
इसके बाद काफी भाग-दौड़ के बाद डॉक्टर आए और फिर ऑक्सीजन की मांग करने लगे. सही समय पर मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मरीज को खांसी, बुखार और शरीर दर्द की शिकायत थी. इसी वजह से स्वास्थ्य कर्मी उसका इलाज करने में हिचकिचा रहे थे.

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details