बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी ने लॉन्च की बेवसाइट, कहा- बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी - tejashwi yadav

बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तेजस्वी एक्शन में नजर आ रहे हैं. पिछली बार भी उन्होंने प्रवासी मजदूरों, बेरोजगारी के साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 5, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:19 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला. तेजस्वी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम को घेरा. साथ ही उन्होंने एक वेबसाइट भी लॉन्च की.

'बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'
तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में हैं. राज्य के करीब 46 फीसदी लोग बेरोजगार हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासियों की हत्या होने पर उनके परिवारों को नौकरी देने का प्रावधान क्यों नहीं है. राज्य में कुल साढ़े चार लाख पद खाली है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते तेजस्वी

तेजस्वी देंगे नौकरी! एक click में जानिए पूरा प्लान, बोले- युवा हूं, नहीं करूंगा जातिगत राजनीति

आरटी पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की मांग
वहीं राज्य में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए की गई तैयारियों पर भी तेजस्वी ने निशाना साधा. उन्होंने कोरोना वायरस से संबंधित आरटी पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की मांग भी की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल तेजस्वी व अन्य

एक्शन में तेजस्वी
बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तेजस्वी एक्शन में नजर आ रहे हैं. पिछली बार भी उन्होंने प्रवासी मजदूरों, बेरोजगारी के साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था. तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश सिर्फ चुनाव के समय ही दलितों की सुध ले रहे हैं.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details