पटनाः बिहार की राजधानी पटना में छठके दौरान चकाचक रहेगा. बिहार में बड़का पर्व कहे जाने वाले लोक आस्था के प्रसिद्ध त्योहार छठ पर देश और विदेशों में विभिन्न जगह रहने वाले बिहारवासी घर लौटते हैं. छठ पर्व बिहार की पहचान है और यह नेम-निष्ठा का त्योहार है. इस लिहाज से भी इस दौरान विशेष साफ-सफाई जरूरी हो जाता है. यही कारण है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षात्मक (Tejashwi Yadav holds review meeting with officials) बैठक में छठ पूजा के महापर्व के दौरान शहरों में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. बैठक की मूल बातों को उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने संभाला पर्यटन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार, बोले- 'टूरिज्म को टॉप 10 में लाना टारगेट'
मेट्रो निर्माण का अपडेट भी लियाः तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों से कई जानकारियां ली. उन्होंने पटना मेट्रो के निर्माण संबंधित भी अपडेट प्राप्त किया. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया. उन्होंने अधिकारियों को कई टास्क भी दिये. शहरों की सड़कों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष हिदायत दी गई है. छठ में लोगों को साफ-सफाई को लेकर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखने को कहा गया है. इस समय बाहर रहने वाले लोग यहां आते हैं. ऐसे में लोगों को यह कतई महसूस नहीं होना चाहिए कि उन्हें अपने ही शहर में छठ मनाने में परेशानी हो रही है.