बिहार

bihar

जहरीली शराब कांडः तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछा-  'रामसूरत राय पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई'

By

Published : Nov 5, 2021, 1:56 PM IST

जहरीली शराब से हाल में 33 से ज्यादा लोगों की मौत पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल में शामिल रामसूरत राय पर कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाया है. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

पटनाःबिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor Case)से अब तक 33 से ज्यादा लोगों की मौत पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. तेजस्वी ने सवाल किया है कि मंत्रिमंडल में शामिल रामसूरत राय पर अब तक कार्रवाई नहीं है. जबकि उनके स्कूल के अंदर से दो ट्रक शराब की बरामद हुई थी.

इन्हें भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बिफरा विपक्ष, CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बयान सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कार्रवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है.

इन्हें भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बोली JDU- 'बिहार में शराबबंदी से माहौल बदला लेकिन कुछ लोग गड़बड़ी करते हैं'

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले मंत्री रामसूरत राय के मुजफ्फरपुर स्थित एक परिसर से शराब लदा ट्रक पकड़ा गया था. इसे लेकर रामसूरत राय के भाई पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. राजद ने तब भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सवाल उठाया था. एक बार फिर जहरीली शराब कांड से हुई मौतों के बीच विपक्ष ने सरकार से इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर सवाल पूछा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details