बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजश्री ने जतायी गोलगप्पा खाने की इच्छा, तेजस्वी ने अपने फेवरेट चाट वाले को घर बुला लिया - etv news

तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी रचेल उर्फ राजश्री यादव की इच्छा पूरी करते हुए गोलगप्पा खिलाया है. इसके लिए उन्होंने अपने फेवरेट मुकेश चाट वाले को घर पर बुला लिया. राबड़ी आवास पर पति-पत्नी के साथ राबड़ी देवी और अन्य लोगों ने भी गोलगप्पा और चाट खाया. पढ़ें रिपोर्ट...

राबड़ी आवास जाता मुकेश चाट वाला
राबड़ी आवास जाता मुकेश चाट वाला

By

Published : Dec 21, 2021, 9:40 PM IST

पटनाः तेजस्वी यादव शादी के बाद 'परफेक्ट पति' बनने की राह पर हैं. तेजस्वी पत्नी राजश्री की डिमांड (Demand Of tejashwi Wife Rajshree) पूरी करने में लगे हैं. दरअसल पटना की गुलाबी ठंड के वक्त चाट, पापरी और गोलगप्पा खाने का अलग ही मजा है. ऐसे में मंगलवार को तेजस्वी यादव की पत्नी को भी गोलगप्पे खाने का मन कर गया. फिर क्या था, पत्नी की डिमांड पूरी करते हुए तेजस्वी यादव ने मुकेश चाट वाले को ठेला सहित घर पर बुला लिया.

यह भी पढ़ें- 'तोहरे आवन से अंगना में आईल बहार भौजी', जब छोटू छलिया ने गाया गाना तो खूब खुश हुई रेचल

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसी महीने हरियाणा की रहने वाली रेचल उर्फ राजश्री यादव(Rajshree Yadav) से शादी की है. अब शादी के बाद तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री की डिमांड भी पूरी करने लगे हैं. तेजस्वी यादव पटना लौटने के बाद से ही 'परफेक्ट पति' की तरह पत्नी की हर छोटी-बड़ी ख्वाहिशों का ख्याल रख रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री की डिमांड पूरी करते हुए गोलगप्पा खिलाया.

इस दौरान घर के अन्य सदस्य भी खुश थे. मुकेश चाट वाले ने बताया कि जैसे ही चाट का ठेला राबड़ी आवास के अंदर ले गए तो तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री गोलगप्पे और चाट खाने पहुंच गई. उनके साथ दूसरे सदस्य भी वहां पहुंच गए और गोलगप्पे का आनंद उठाने लगे. वहां खुद तेजस्वी, उनकी पत्नी राजश्री और मां राबड़ी देवी सहित घर में मौजूद अन्य महिलाओं ने भी चाट और गोलगप्पे का आनंद उठाया.

जानकारी दें कि शादी के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास के अंदर गौशाला ले गए थे. वहां लालू प्रसाद यादव के समय से ही गाय पाली जाती रही हैं. इस दौरान तेजस्वी ने पत्नी को गौशाला के बारे में कई जानकारी भी दी थी, तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने गौशाला में काफी समय गुजारा और जानवरों को चारा भी खिलाया था. इसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं थी.

यह भी पढ़ें- राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details