पटना:बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार लालू यादव ( Lalu Yadav Family ) के घर में एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है. जानकारी के अनुसार, लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी गुरुवार को दिल्ली में तेजस्वी की सगाई ( Tejashwi Ring Ceremony In Delhi ) होने जा रही है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- मोदी-शाह के बाद नीतीश सरकार ने योगी, हेमंत सोरेन और राबड़ी को दी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
खबरों की मानें तो पूरा लालू परिवार दिल्ली पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि इस समारोह में शामिल होने के लिए बेहद खास मेहमानों को न्योता भेजा गया है. इधर तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भाई के सिर पर सेहरा सजने वाला है.
बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैरमौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं.