पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ने पूर्णिया में जिला पार्षद के पति की हत्या (Rintu Singh murder) के मामले में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस हत्या में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे का नाम सामने आ रहा है. इस को लेकर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए. मृतक के परिजनों के आरोप के अनुसार मंत्री और उनके भतीजे पर प्राथमिकी भी दर्ज होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी का सरकार पर वार, कहा- सही जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट होगी जेल में
उन्होंने कहा कि जिस तरह से थाना प्रभारी को सस्पेंड करके सरकार इस मामले को दबाना चाहती है, वह गलत है. थाना प्रभारी और मंत्री के बीच में टेलीफोन पर क्या बात हुई है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. सब कुछ सार्वजनिक होना चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) कहते हैं कि ना हम किसी को बचाते हैं ना फंसाते हैं. वे अपने मंत्री के क्रियाकलापों की भी जांच करवाएं.