पटनाःपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. टीएमसी अब तक आठ सीटों पर जीत दर्ज चुकी है, जबकि 193 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा दो सीटें जीत चुकी है और 85 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन दो और अन्य दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं इसे लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बंगाल वासियों को जीत की बधाई दी है.
इसे भी पढ़ेंः रुझानों में टीएमसी 200 के पार, भाजपा शतक से चूकी
'ममतामयी' जनता को साधुवाद
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद. आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है. पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है. यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है. यह ममता जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है.