बिहार

bihar

ETV Bharat / city

2 सीटें जीतकर कैसे बनायेंगे सरकार? तेजस्वी का जवाब- अपनी स्ट्रेटजी किसी को बताई नहीं जाती - नीतीश कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर दावा किया कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से राजद प्रत्याशियों की जीत होगी. नीतीश कुमार पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : Oct 30, 2021, 5:18 PM IST

पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर दावा किया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan by-elections) में राष्ट्रीय जनता दल बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने तमाम मंत्रियों और प्रशासन को गड़बड़ी करने के लिए लगाया है लेकिन लोग राजद प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे. तेजस्वी यादव शनिवार को अचानक राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां निर्माणाधीन लालटेन का भी जायजा लिया. दो सीटों पर जीत के बाद बिहार में सरकार बनाने के उनके दावे को लेकर पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि अपनी स्ट्रेटजी किसी को बताई नहीं जाती.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में आज वोटिंग हो रही है. तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई कि ना सिर्फ लोग बड़ी संख्या में निकलकर वोट देंगे बल्कि राजद के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अपने तमाम विधायक मंत्री और अधिकारियों को शराब और पैसा बांटने में लगा दिया है. जनता अब इनको अच्छी तरह समझ चुकी है. इस बार पूरा हिसाब लेगी.

देखें वीडियो

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि कई जगहों पर मतदाताओं को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. पैसे, साड़ी और शराब बांटकर अपने पक्ष में मतदान की कोशिश भी की गई है. उन्होंने कहा कि हम सारी शिकायतें चुनाव आयोग में दर्ज करा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी राजद के समर्थन में इस बार निकल कर वोट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:BJP के बाद हम का पलटवार- जनता का इरादा भांप गए हैं तेजस्वी, सता रहा है हार का डर

उन्होंने कहा कि जब हम और लालू यादव चुनाव प्रचार के लिए गए तो अपार जन समर्थन देखकर ही अंदाजा हो गया था कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है. वहीं, 2 सीट जीतकर किस तरह सरकार बनेगी, इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादों ने कहा कि अपनी स्ट्रेटजी किसी को बताई नहीं जाती.

तेजस्वी यादव ने आनंद मोहन को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सजा पूरी होने के बाद भी आनंद मोहन को जेल में परेशान किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष शनिवार दोपहर अचानक राजद के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे और वहां निर्माणाधीन लालटेन की प्रतिमा का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द लालू यादव (Lalu Yadav) के हाथों लालटेन की प्रतिमा का उद्घाटन होगा.

ये भी पढ़ें:कुशेश्वरस्थान उपचुनाव से पहले SDPO दिलीप कुमार झा हटाए गए, तेजस्वी ने की थी EC से शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details