पटनाःराजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में चौहरमल जयंती में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हिस्सा (Tejashwi Yadav Attended Chauharmal Jayanti In Patna) लिया. वहां उन्होंने चौहरमल मंदिर में चौहरमल बाबा को नमन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान जयंती समारोह के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने उन्हें साफा पहनाकर तलवार भेंट की. मेले में थोड़ी देर रुकने के बाद वे मौके से वापस लौट गए. जहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. जहां सीएम नीतीश कुमार सहित कई राजनीति दलों के बड़े नेता पहुंचे थे.
पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे CM नीतीश कुमार
राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टीः सीएम आवास एक अणे मार्ग के बाद अब सूबे के दूसरे सबसे चर्चित आवास 10 सर्कुलर रोड शुक्रवार को कई सियासी समीकरणों का गवाह बना, दरअसल, पूर्व सीएम राबड़ी देवी का यह आवास काफी साल बाद दावत-ए-इफ्तार (Iftar At Former CM Rabri Devi Residence) से गुलजार रहा. भले ही इस आयोजन को सांप्रदायिक सौहार्द के लिए कहा जा रहा है लेकिन राजनीति के जानकारों के अनुसार इफ्तार के बहाने कई नये सियासी समीकरणों की नींव पड़ गयी. इधर, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. इससे आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है. इसे काफी अहम माना जा रहा है.