पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने पटना से सटे धनरूआ के बांसबिगहा गांव में दिवंगत महेश्वर प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के अनावरण (Maheshwar Prasad statue unveiled) कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लालू जी के हाथ को मजबूत किया है. लगातार हम सब आपके आशीर्वाद से यहां तक हैं. चोर दरवाजे से सरकार पहुंची है, बहुत जल्द ही उनका पतन होने जा रहा है, बस कुछ दिन और आप सभी धैर्य बनाकर रखें. बिहार में एक बार फिर से लालटेन जलने जा रही है.
ये भी पढ़ें-BPSC पेपर लीक पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'फौरन अभ्यर्थियों को 5000 रुपए का मुआवजा दे सरकार'
''आप लोगों ने पार्टी को मजबूत किया है, आपने लालूजी के हाथ को मजबूत किया है, साथ दिया है. आप सभी का हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. मसौढ़ी तो हम जीत ही गए थे, बगल का हिस्सा भी बेईमानी से लोगों ने जीत लिया. सरकार भी हम लोग बना चुके थे लेकिन बेईमानी से कई सीटों पर जानबूझकर हमारे उम्मीदवारों को हरा दिया गया. चोर दरवाजे से बनी सरकार का बहुत जल्द ही पतन होने जा रहा है''-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष