पटना : तेजस्वी के पटना लौटते ही विपक्ष में जैसे जान आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में जैसे अपने तेवर दिखाए उससे तो साफ है कि बजट सत्र हंगामेदार होने वाला है. परिपक्व राजनेता की तरह तेजस्वी यादव ने एक-एक करके कई मुद्दों को सदन के सामने रखा और सरकार पर वार किया.
ये भी पढ़ें - विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'
नीतीश सरकार ने विकास किया तो बिहार फिसड्डी क्यों है? : सदन में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विकास का ढिंढोरा तो खूब पीटा जाता है. पर सच्चाई यह है कि विकास हुआ ही नहीं है. नीती आयोग की रिपोर्ट हो या फिर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार.तेजस्वी यादव ने कहा, इस सरकार में एक बात कॉमन है कि हम चलो लूट करते हैं. चारों तरफ भ्रष्टाचार है. मुझे बिहार सरकार मूक बधिर लगती है. जो न देख सकती है न कुछ बोल सकती है और न कर सकती है. बीजेपी-जेडीयू की गजब की जुगलबंदी है. ये एक अवसरवादी सरकार है, ये स्वार्थ के लिए सरकार है.
ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
JDU-BJP गठबंधन परिस्थितिवश : तेजस्वी ने कहा कि, ललन सिंह बिहार में बीजेपी से गठबंधन परिस्थितिवश है. ललन सिंह बिहार में बीजेपी से गठबंधन परिस्थितिवश है. JDU विधायक गोपाल मंडल कहते हैं JDU MP शराब बेंचते है. संजय जायसवाल ने कहा, पुलिस अधिकारी शराब बेचवाते हैं. जीतन राम मांझी बोले, ठेकेदार, नेता, अधिकारी, जज रात में शराब पीते हैं. छेदी पासवान कहते हैं, नीतीश सत्ता के लिए दाउद से भी हाथ मिला सकते हैं. ये लोग तो आपस में ही लड़ रहे हैं.
'RSS है खतरनाक' : दरअसल, आरएसएस के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में बुधवार को खूब हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने संघ पर कड़ी टिप्पणी की. तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सख्त ऐतराज जताया और कहा कि हमें गर्व है कि हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं.