बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछा सवाल- किसके डर से RSS से हो रही गुप्त मीटिंग - तेजस्वी ने CM से पूछा सवाल

तेजस्वी ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश और आरएसएस के बीच हुई मीटिंग पर निशाना साधा है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 23, 2019, 11:34 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि विगत 15 वर्ष में आरएसएस जैसे जहरीले, मनुवादी, जातिवादी और सांप्रदायिक संगठन को खाद-पानी और बिहार में उनकी समाज तोड़क नफरती सांप्रदायिक नीतियों को लागू करने की खुली छूट देने वाले उनके पुराने मित्र नीतीश जी किसके डर से RSS से गुप्त मीटिंग कर रहे हैं?

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश और आरएसएस के बीच हुई मीटिंग पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुख्यमंत्री जी बताएं कि आज आरएसएस से उनकी गुप्त रहस्यमयी बैठक में उन्होंने अपने नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक परामर्शी संगठन RSS से क्या-क्या दिशा निर्देश प्राप्त किए हैं?
क्या इनका गांधी जयंती से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे व RSS के प्रचारक गोडसे को बिहार में महिमामंडित करने का मंसूबा है?'

क्या सीएम RSS के साथ मिलकर दुर्गा पूजा, दशहरे और चुनाव पूर्व दंगों की किसी नई मिली जुली योजना पर कार्य कर रहे हैं?'

तेजस्वी यादव का एक और ट्वीट
आगे तेजस्वी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा 'क्या माननीय नीतीश जी और RSS/BJP की मॉब लिंचिंग व सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा देकर बिहार में सामाजिक ध्रुवीकरण करने की कोई योजना हैं?


ABOUT THE AUTHOR

...view details