पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से एक साथ कई सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री बताएं कि उनकी सरकार का युवाओं से किए वादे का किया हुआ. राज्य में 19 लाख नौकरी/रोजगार देने के वादे का क्या हुआ? क्या इस वादे का भी वही हश्र होगा, जो भाजपा के तथाकथित विशेष आर्थिक पैकेज का हुआ? या अचानक घोषणा कर दिया जाएगा कि 19 लाख रोजगार दे दिए गए हैं?
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा-'बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का है आतंक'
'एनडीए के सभी घटक दलों के घोषणा पत्रों में खूब हवाई वादे किए गए थे, उनमें से एक भी ऐसी घोषणा है, जिसे सरकार ने एक साल में पूरा कर लिया है. या पूरा करने की ओर बढ़ भी रही है? संविदा कर्मचारियों की नौकरियों को स्थायी कब किया जाएगा? क्या बिहार सरकार के शब्दकोष से वेतनमान शब्द गायब ही हो गया है? अगर राज्य में 16 साल से सुशासन है, जैसा कि सरकार दावा करती है, तो इस 'सुशासन' के बल पर इतना भी संसाधन संचय नहीं हो पाया कि कर्मियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जा सके?'-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष