पटना :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. वहीं कुछ ऐसे भी नेता हैं जो अंदरखाने भीतरघात की कोशिश में भी लगे रहते हैं. ऐसे नेताओं को तेजस्वी यादव ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि किसी नेता ने गड़बड़ी की तो वह बख्शा नहीं जायेगा. सीतामढ़ी और पटना में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बात कही.
ये भी पढ़ें - 'CM स्पीकर से बहस करते हैं, BJP-JDU के नेता आपस में लड़ते हैं... बताइये सरकार है या सर्कस चला रहे हैं'
'कुछ लोग मंच पर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आते' :सीतामढ़ी में तेजस्वी ने कहा कि पार्टी में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो दीमक की तरह पार्टी को खा रहे हों. विधान परिषद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मंच पर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं. पार्टी में ऐसे लोग की जरूरत नहीं है.
'माफ नहीं किया जाएगा, सजा मिलेगी' :वहीं दूसरी तरफ पटना में नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी के बागी नेताओं को खुलेआम चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए जो लोग इमानदार रहेंगे, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा, लेकिन जो लोग पार्टी के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें किसी हाल में माफ नहीं किया जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी.