पटना: बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव ( Bihar Assembly Byelection ) के लिए आज मतगणना ( Counting ) होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी, उसके बाद ईवीएम (EVM) को खोला जाएगा.
आरजेडी ( RJD ) ने मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओं को मतदान केंद्रों पर तैनात करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में मौजूद रहेंगे. बता दें कि यहां पर कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मुंगेर जिले में रहेंगे.
मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए हैं. जबकि मुंगेर के तारापुर में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. तारापुर में 12 उम्मीदवारों और कुशेश्वरस्थान में 9 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.
ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल तो तेजस्वी का लिटमस टेस्ट है उपचुनाव के नतीजे