पटना:बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में जब ये कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है तो बिहार की सियासत में हलचल मच गई. नीतीश धमदाह में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. अपने रिटायरमेंट के साथ ही नीतीश ने बिहार के सियासत की अगली पीढ़ी यानी तेजस्वी और चिराग के लिए एक खुला मैदान छोड़ दिया है.
नीतीश ने की रिटायमेंट की घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा. लेकिन इससे पहले नीतीश कुमार ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए साफ कर दिया कि ये चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. नीतीश कुमार ने कहा, "आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और ये मेरा आखिरी चुनाव है...अंत भला तो सब भला..बताइये जिताइयेगा ना लेसी सिंह को?"