पटनाः बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By Elections) से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि इस चुनाव में बिहार पुलिस (Bihar Police) जेडीयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-लालू बोले- तेजस्वी के बदले नीतीश को सीएम बनाया, उन्होंने हमारे साथ धोखा किया
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक 1 महीने पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है. राजद ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी.
दरअसल, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना के आरजेडी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की थी. बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के खिलाफ मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप आरजेडी ने लगाया है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- 'कितनी हत्याएं हो रही हैं वह उन्हें भी पता है और हमें भी'
इसे लेकर चुनाव आयोग ने दरभंगा प्रशासन से जवाब भी मांगा है लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन ने दिलीप कुमार झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दे दी है. तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं?
तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग की है. वहीं, बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्या-क्या आदेश दे रहे हैं, मेरे पास सब है. लेकिन हम इसे लेकर निम्न स्तर की राजनीति नहीं करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें-'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान
इसके बाद बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यहां लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कि जा रही है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मतदाताओं से उनका हक छीना जा रहा है. मुख्यमंत्री को एबीसीडी और कखगघ का भी ज्ञान नहीं है. जब नौजवान रोजगार मांगते हैं तो उनसे किस तरीके से बात करते हैं?
नीतीश कुमार की बौखलाहट साफ दिख रही है. मुख्यमंत्री के गोली मारने के बयान पर कहा कि आपको अपने सिस्टम पर भरोसा नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम बौखलाहट की वजह से इस तरीके से बात करते हैं. यह इमोशनल अत्याचार है.