पटना:बिहार में कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccination in Bihar ) देने के नाम पर हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार ( Tejashwi Targets Nitish Government ) पर जमकर हमला बोला है. बता दें कि बिहार में कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) से लेकर अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है. इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी हो रही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि 'देश में सबसे फिसड्डी बिहार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार, हेराफेरी, उपकरणों की चोरी, जांच में धांधली और आंकड़ों की जालसाजी के लिए कुख्यात है. अब नीतीश सरकार ने टीकाकरण के आंकड़े बढ़ाने के लिए PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रिपल डोज वैक्सीन लगा दी.
ये भी पढ़ें-तब मरे.. अब कोरोना से मौत के आंकड़ों में हो रहा संशोधन, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
बता दें कि बिहार के अरवल जिले की करपी एपीएचसी में बड़ा फर्जीवाड़ा ( Fraud in CoronaVirus Vaccination ) सामने आया है. सूची में कई ऐसे नाम हैं, जिनको देखकर अधिकारी भी चौंक गए. बता दें कि वैक्सीन लेने वालों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों के नाम शामिल हैं.