पटनाः नए साल 2022 के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) उनकी पत्नी राजश्री यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आवास पर पहुंचे समर्थकों से मुलाकात की. समर्थकों और शुभ चिंतकों से बधाई स्वीकार की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे खरमास के बाद बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल को लेकर जमकर हमला बोला. इस दौरान 10 सर्कुलर रोड आवास का संवाददाता अमित वर्मा ने जायजा लिया.
ये भी पढ़ें : यूपी जाएंगे और सपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे? सुनिए तेजस्वी ने खुद क्या दिया इसका जवाब
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री पिछले 16 साल से नीतीश कुमार हैं. इसलिए उन्हें जवाब तो देना ही होगा कि सूबे में अगर इतनी परेशानियां हैं तो इसके लिए जिम्मेदार और कोई कैसे हो सकता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या को लेकर खरमास के बाद में बिहार की यात्रा पर ( Unemployment Yatra In Bihar After Kharmas ) निकलेंगे. वहीं, पार्टी के महुआ विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस मौके पर बिहार के लाखों युवा एकजुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.