बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Tejashwi Rachel Marriage : लालू के कृष्ण ने 'अर्जुन' को दिया अथाह आशीर्वाद.., रचेल के लिए कही ये बात - Tejashwi Yadav wife Rachel Godinho

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के 'कृष्ण' तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने अपने 'अर्जुन' तेजस्वी की शादी में पूरे रंग में दिखे. शादी के बाद तेजस्वी और उनकी पत्नी ने तेज प्रताप के पांव छूए तो जानें उन्होंने क्या कहा...

Tejashwi Rachel Marriage
Tejashwi Rachel Marriage

By

Published : Dec 10, 2021, 12:46 PM IST

पटना:लालू-राबड़ी के छोटे बेटे व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवकी दिल्ली में शादी ( Tejashwi Yadav Weddings ) हो गयी है. इस शादी में परिवार के साथ-साथ कुछ खास लोग ही शामिल हुए. छोटे भाई तेजस्वी की शादी में बड़े भाई तेज प्रताप यादव पूरे रंग में दिखे. शादी के बाद जब तेजस्वी की पत्नी ( Tejashwi Yadav wife Rachel Godinho ) ने तेज प्रताप यादव के पांव छूए तो तेज प्रताप ने उसे आशीर्वाद दिया.

इसके बाद तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि 'ज़िंदगी की नयी पारी की शुरुआत के लिए “अर्जुन” को अथाह आशीर्वाद. भगवान इस नयी जोड़ी को ताउम्र दुनिया की हर ख़ुशियों से नवाज़ें, ऐसी कामना करता हूं.'

ये भी पढ़ें- रचेल नहीं.. अब इस नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी!

हालांकि, दुल्हन के नाम के खुलासे को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, 'मैं तेजस्वी से बड़ा हूं, इसलिए बहू का नाम नहीं लूंगा'. तेज प्रताप का पांव छूकर तेजस्वी और उनकी पत्नी ने आशीर्वाद लिया. आशीर्वाद देने के बाद तेज प्रताप यादव ने नए जोड़े के साथ फोटो भी खिंचवाई. तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बैठे नजर आए.

ये भी पढ़ें-शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है

बता दें कि रचेल हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं. तेजस्वी और रचेल दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सदस्य और खास रिश्तेदार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'मेरे छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी, उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं'

गौरतलब है कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'

तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details