पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के तमाम विधायकों ने तय किया है कि जब तक पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक वे सदन में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष पूरे अगले साल तक या पूरे 5 साल तक सदन का बहिष्कार करेगा.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश का किया नया नामकरण
तेजस्वी यादव ने इस दौरान भाषायी मर्यादा का भी उल्लंघन किया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का नया नामकरण करते हुए 'निर्लज्ज कुमार' किया. नीतीश कुमार अब निर्लज्ज कुमार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल की महिला विधायकों के साथ जब दुर्व्यवहार होता है तो मुख्यंत्री नीतीश कुमार को वह पसंद आता है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह भी पढ़ें-तेजस्वी बोले- बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार पहले से, किसे बेवकूफ बना रहे CM नीतीश
दरअसल, मंगलवार को बिहार विधानसभा के अंदर जो हंगामा और मारपीट हुई, उसको लेकर सियासत गरम है. विपक्ष के सदस्य बुधवार को विधानसभा के अंदर नहीं जाकर, बाहर ही सदन चलाया और अपना विरोध प्रकट किया.
यह भी पढ़ें-'सरकार तो बदलती रहती है, पूर्व मुख्यमंत्री को घर में घुसकर पीटेंगे, याद रखिए मेरा नाम तेजस्वी यादव है'
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस परिपाटी की शुरुआत की गयी है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि जिस पुलिस विधेयक को पारित करया गया है, उससे पूर्व मुख्यमंत्री को भी घसीटकर पीटेंगे.
'सी-ग्रेड के नेता हैं नीतीश'
वहीं, मंगलवार की घटना को लेकर तेजस्वी का तेवर काफी गर्म था. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सी-ग्रेड' के नेता हैं. मंगलवार को बिहार विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, वो सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के निर्देश पर हुआ. इस घटना के लिए पूरा देश नीतीश कुमार को कोस रहा है लेकिन उन्हें शर्म भी नहीं आ रही है.