बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजस्वी का आरोप- जल-जीवन-हरियाली की आड़ में भरी जा रही कार्यकर्ताओं की जेबें - बिहार समाचार

तेजस्वी यादव ने जल जीवन हरियाली योजना में नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि इस योजना के जरिए नीतीश कुमार चुनावी वर्ष का पूरा बजट जेडीयू और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के जेब में भरना चाह रहे हैं.

patna
तेजस्वी

By

Published : Dec 27, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:03 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट कर इसे अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया है.

नीतीश कुमार पर लगाया आरोप
फेसबुक पोस्ट के जरिए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर चुनावी वर्ष में बिहार का खजाना लूटने के लिए एक नया काला अध्याय शुरू करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस योजना का कुल बजट ₹24500 करोड़ है. इस योजना के जरिए नीतीश कुमार चुनावी वर्ष का पूरा बजट जेडीयू और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेब में भरना चाह रहे हैं.

'नेताओं और कार्यकर्ताओं में बांटी जाएगी राशि'
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि इस लूट योजना में जेडीयू और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को तालाब, पोखर बनावाने या नर्सरी खोलने के लिए 30-40 लाख तक की राशी दी जा रही है. उनमें आधे से अधिक तालाब, नर्सरी आदि के दर्शन सरकारी कागज पर ही होंगे. साथ ही बाकि के जो काम धरातल पर दिखेंगे, वो भी किसी के निजी संपत्ति पर अतिक्रमण करके सिर्फ दिखावे के लिए बनाए जाएंगे. इस घोटाले के लक्षण अभी से दिखाई दे रहे हैं.

तेजस्वी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा कि साढ़े 24 हजार करोड़ रुपये से प्रदेश के कई स्कूलों की बदतर स्थिति में सुधार किया जा सकता था. लाखों युवाओं को रोजगार दिया जा सकता था. राज्य के सभी अस्पतालों में मिल रही सुविधाओं को सुचारू व पर्याप्त बनाया जा सकता था. उन्होंने बालिका गृहों की तरह इस योजना का भी ऑडिट या गैर सरकारी संस्था से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की, ताकि इस मामले का पर्दाफाश हो सके.

यह भी पढ़ें-मिशन 2020 की तैयारी में NDA, सीट शेयरिंग पर संशय बरकरार

Last Updated : Dec 27, 2019, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details