पटना:बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नयी नहीं है. इसे लेकर बिहार के राजनीतिक दल राजनीति भी खूब करते रहे हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनावों के समय यह मुद्दा काफी उछाला भी जाता है. अब इसे लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए हमला बोला.
ये भी पढ़ें:कन्हैया कांग्रेस के हुए तो NDA को यूथ ब्रिगेड से मिलेगी चुनौती, तेजस्वी की डगर नहीं होगी आसान
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन बिहार की 40 में से 39 सीटें जीतता है तो जो भी प्रधानमंत्री होंगे, वे स्वयं पटना आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे. हम नीति, सिद्धांत, सरोकार, विचार और वादे पर अडिग रहते हैं. हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी है. हम जो कहते हैं वो करते हैं.
बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग लंबे समय से हो रही है. नीतीश कुमार ने कई बार इसे लेकर अपनी मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी है. इसके लिए अभियान भी चलाया गया. अब एक दिन पहले ही जदयू नेता विजेंद्र यादव (JDU leader Vijender Yadav) ने बयान दिया है कि हम विशेष राज्य नहीं बल्कि विशेष पैकेज की मांग करेंगे. इसे लेकिन विपक्ष हमलावर है.
ये भी पढ़ें:'जो तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं, उन्हें चिंता करनी चाहिए कि भारत बंद से क्यों गायब रहे नेता प्रतिपक्ष?'
तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय (Patna University) को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाए वो मुख्यमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्या दिला पाएंगे? क्या यही 40 में से 39 सांसदों वाला डबल इंजन है? मैंने पहले ही कहा था नीतीश जी थक चुके हैं. अब तो उनकी पार्टी स्वयं मान रही है कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ पार्टी भी थक चुकी है. इन्हें बिहार की नहीं, सिर्फ कुर्सी की चिंता है. अगर कुर्सी की चिंता नहीं होती तो इतने विरोधाभासों और अपमान के बाद भी कुर्सी से नहीं चिपके रहते.
ये भी पढ़ें: भारत बंद को RJD का समर्थन.. सड़क पर नहीं.. ट्विटर पर एक्टिव दिखा लालू परिवार.. केन्द्र पर खूब बरसा