पटना:राजधानी पटना में राबड़ी आवास के बाहर उस समय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जब तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ (Tejashwi Yadav With Wife Rajshree) समर्थकों से मिलने के लिए अचानक घर से बाहर निकल आए. हर दिन उनसे मिलने वाले लोगों का तांता लगा रहता है और बड़ी संख्या में घर के बाहर भी लोग खड़े रहते हैं.
ये भी पढ़ें-'तोहरे आवन से अंगना में आईल बहार भौजी', जब छोटू छलिया ने गाया गाना तो खूब खुश हुई रेचल
घर के बाहर फूल और गुलदस्ता लेकर खड़े समर्थक और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी को देखते ही उनको चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि हर कोई तेजस्वी और उनकी पत्नी से मिलकर उन्हें बधाई देना चाहता था. तेजस्वी और राजश्री से मिलकर लोग काफी खुश दिखाई दिए और नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाई और शुभकामनाएं दी.