पटनाः राजद चीफ लालू प्रसाद के द्वारा वर्चुअल मीटिंग के जरिए विधायकों और प्रत्याशियों से लोगों की मदद करने की अपील करने के बाद उनके बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव फॉर्म में आ गए हैं. सोमवार को तेजप्रताप यादव ने राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच पहुंचकर अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की, और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में पुलिस की मार से बचने के लिए गजबे का जुगाड़! 'दवाई लाने जा रहा हूं कृपया लाठीचार्ज ना करें'
लालू रसोई से किया भोजन वितरण
तेज प्रताप यादव ने पीएमसीएच पहुंचकर दौरान लालू रसोई के माध्यम से मरीज के परिजनों के बीच भोजन का भी वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दुनिया के अच्छे अस्पतालों में पीएमसीएच कि गिनती होती है, लेकिन कोरोना काल में यहां की स्थिति बेहद खराब है. पैरवी और पहुंच से मरीजों का इलाज हो रहा है. गरीब लोग अब भी इलाज से वंचित हैं.