बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने दी बधाई, पराक्रम की प्रशंसा कर बताया अपना अर्जुन - etv bihar jharkhand

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज 32 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें अपना अर्जुन बताते हुए बधाई दी है.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : Nov 9, 2021, 12:00 PM IST

पटना:आज पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का जन्मदिन है. इस मौके पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बधाई दी है. पिता लालू यादव (Lalu Yadav) के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का जन्मदिन आज, RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने अपने बधाई संदेश देते हुए छोटे भाई तेजस्वी यादव की पराक्रम की प्रशंसा करते हुए एक बार फिर उन्हें अपना अर्जुन बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे अर्जुन ने अपने पराक्रम से तमाम मनुवादियों को अकेले पटखनी दी है.

तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लालू और तेजस्वी की फोटो शेयर लिखा है, 'अपने पराक्रम से तमाम मनुवादियों को अकेला पटखनी देने वाले मेरे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.'

ये भी पढ़ें: तेजस्वी को नीतीश का जवाब: हम क्या बनाए हुए थे आपको... फिर भी ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब तेजप्रताप ने तेजस्वी को अपना अर्जुन बताया है. इसके पहले भी वे अक्सर बोलते आए हैं कि वे कृष्ण की भूमिका में हैं तो वहीं उनके छोटे भाई अर्जुन हैं.

आपको बताएं फिलहाल लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं. जबकि तेजप्रताप पटना में हैं. हालांकि जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, वह रात की है. ऐसे में ये भी मुमकिन है कि यह तस्वीर दिल्ली स्थित आवास की हो सकती है और तेजप्रताप भी भाई के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंच गए हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details