बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भारी बारिश में राबड़ी आवास पहुंची ऐश्वर्या, जमकर किया हंगामा - Serious allegations on Lalu family

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मीसा भारती पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा उनका घर बसने नहीं देना चाहतीं. उन्हीं की शह पर ये सारा काम हो रहा है

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय

By

Published : Sep 29, 2019, 3:33 PM IST

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राबड़ी आवास से है. जहां तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने परिवार के साथ राबड़ी आवास पर धरना दे रही हैं. बताया गया है कि ऐश्वर्या अपने माता-पिता के साथ राबड़ी आवास पहुंची. जहां उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद ऐश्वर्या वहीं पर धरने पर बैठ गईं.

'लालू परिवार पर केस करूंगा'
ऐश्वर्या के साथ उनके पिता चंद्रिका राय और मां भी मौजूद है. चंद्रिका राय ने कहा है कि मैं लालू परिवार पर केस करूंगा. मेरी बेटी को बाहर निकाल दिया है. वहीं ऐश्वर्या ने तेज प्रताप की बहन मीसा भारती को इस फसाद की जड़ मान रही हैं.

मीसा भारती पर गंभीर आरोप
बहू ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मीसा भारती पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए कहा कि मीसा उनका घर बसने नहीं देना चाहतीं. उन्हीं की शह पर ये सारा काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि वो यहां रहना चाहती हैं और अपनी शादी बचाना चाहतीं हैं. लेकिन मीसा भारती के बहकावे पर उनके पति तेज प्रताप और उनके बीच बात-चीत बंद है. उनका आरोप है कि लंबे समय से उनके साथ ऐसा बर्ताव होता आया है, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा. आज सब्र का बांध टूट गया.

ऐश्वर्या-तेजप्रताप के तलाक का मामला जारी
तेजप्रताप यादव से तलाक प्रकरण के बाद भी ऐश्वर्या लगातार राबड़ी आवास में ही रह रही थीं. कुछ दिनों पहले भी ऐश्वर्या राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकलती नजर आई थी. ऐश्वर्या जिस वक्त राबड़ी आवास के बाहर निकलीं, उनके साथ उनके ससुराल का कोई अन्य सदस्य नहीं था. गौरतलब है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते खराब होने लगे थे. बाद में तेजप्रताप ने अदालत में तलाक की अर्जी दायर कर दी. इस मामले की सुनवाई अभी पटना की एक अदालत में चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details