पटना:बिहार में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि से आई बाढ़ ( Flood In Bihar ) ने लेागों की परेशानियां बढ़ा दी है. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. इस बीच, बाढ़ के कारण रेलों के परिचालन पर भी असर पड़ा है.
दरअसल, उत्तरी बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश ( Heavy Rain ) से स्थिति असामान्य होती जा रही है. इससे कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इस सबके बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने ट्वीट कर सीएम नीतीश ( CM Nitish Kumar ) पर निशाना साधा है. तेज प्रताप ने ट्वीट किया- 'तो भइया, ये तस्वीरें बिहार की है. जी हां उसी बिहार की जहां 16 सालों से लगातार 'सुशासनी प्रेत' वास कर रहा है..!'
बता दें कि बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह आठ बजे वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर 1.68 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था. जिसके बाद कोसी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना है. इधर, वाल्मीकिनगर बैराज में गंडक का जलस्तर स्थिर बना हुआ है. यहां सुबह छह बजे और आठ बजे गंडक का जलस्राव 1.55 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें- गोपालगंज: घरों में बाढ़ का पानी घुसने से नरकीय हुई जिंदगी, दूध के लिए भी मोहताज हो रहे मासूम
जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बागमती नदी, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और खिरोई नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बागमती नदी मुजफ्फरपुर के बेनीबाद और दरभंगा के हायाघाट के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि बूढ़ी गंडक मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर, समस्तीपुर के रेल पुल, रोसड़ा रेल पुल तथा खगड़िया के पास लाल निशान को पार कर गई है.
कमला बलान नदी मधुबनी के झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खिरोई नदी दरभंगा के एकमी घाट और कमतौल के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.