पटना:तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पूरी तरह बगावत पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) काम कर रहे हैं, उससे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं. पार्टी के कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप का बड़ा बयान- जगदानंद के खिलाफ मैं कोर्ट जाऊंगा
दरअसल, गुरुवार को संवाददाताओं से बात करने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह पार्टी विरोधी कार्य कर रहे हैं. अगर इसी तरह से चलता रहा तो मेरे छोटे भाई 'अर्जुन' तेजस्वी यादव कभी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं. पार्टी के कार्यकर्ता जगदानंद सिंह के कामों से काफी आहत हैं.
''जगदानंद सिंह के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नियमों के विरूद्ध जाने का काम किया है. मैं पिताजी लालू प्रसाद यादव जिनको मैं अपना भगवान मानता हूं, उन्हें भी ये बताना चाहता हूं कि इन पर कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होगी तो हम पार्टी की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, ये मेरा स्पष्ट कहना है.''- तेज प्रताप यादव, राजद नेता