पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास (CM Nitish Kumar in RJD Iftar Party) पहुंचे. इधर नीतीश कुमार इफ्तार के बहाने लालू परिवार से मिल रहे थे. उधर बिहार की सियासत उफान मार रही थी. लोग 13 दिन पहले तेज प्रताप के उस ट्वीट को याद करने लगे, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'ENTRY नीतीश चाचा'. अब राजनीतिक फिजा में यह बात आम हो चली है कि क्या नीतीश कुमार इफ्तार के जरिए ही सही महागठबंधन परिवार में 'ENTRY' करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - 'कभी नो इंट्री तो कभी इंट्री', तेजप्रताप के निशाने पर रहते हैं सीएम नीतीश कुमार
सवाल उठता है कि क्या ऐसा कुछ सियासी खिचड़ी पहले से पक रही थी? क्योंकि जो तेज प्रताप अक्सर नीतीश कुमार पर वार करते थे, वो अचानक 'ENTRY' का बोर्ड क्यों लगा दिए. जबकि वह खुद राबड़ी आवास पर 'NO ENTRY' का बोर्ड लगाए थे. क्या तेज प्रताप को पहले से ही हिंट मिल गया था या फिर वह 'माहौल' बना रहे थे. खैर पीछे की राजनीति क्या चल रही थी यह तो बताना मुश्किल है पर एक बात सौ टका सच है कि नीतीश कुमार की राबड़ी आवास में 'ENTRY' ने नए राजनीतिक समीकरण की ओर दिशा दिखा दी है.
बिहार में आगे क्या होता है इसपर सबकी निगाह : ऐसे में आने वाले दिनों में क्या कुछ होता है इसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी. वैसे भी बिहार एनडीए में गाहे-बगाहे खटपट आम बात है. बता दें कि रमजान के पवित्र महीने में बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दावत -ए- इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित करीब सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए.
नीतीश कुमार के बगल में बैठे तेज प्रताप : राजद ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी (Iftar Party at Rabri Awas) का आयोजन किया गया. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. नीतीश की आगवानी खुद पूर्व उपमुखमंत्री तेजस्वी यादव ने की. जितनी देर नीतीश कुमार रहे उनके बगल में तेज प्रताप बैठे रहे. दोनों में काफी बातचीत भी हुई.