पटनाःबिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआई कोर्ट से राहत मिली है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत (Tej Pratap Yadav welcomed the court decision) किया है और कहा है कि हमलोग काम करने वाले आदमी हैं. भगवान देख रहे हैं कौन सही है और कौन गलत है. भगवान जो करते हैं वो ठीक ही होता है. हमें न्यायलय पर भरोसा है और यही कारण है की तेजस्वी जी आज फिजिकली वहां पेश होने गए थे और कोर्ट ने उन्हें राहत दी है.
ये भी पढ़ेंः 'कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं', तेजस्वी की जमानत बरकरार रखने के निर्णय पर BJP की प्रतिक्रिया
हमलोग अपना काम कर रहे हैंःतेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विरोधी तो हमारे ऊपर शुरू से लगे हुए हैं, लेकिन हम अपने काम में लगे हैं. काम करके हम अपने विरोधियों को सही जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जब जिम्मेदारी ली है तो उस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह से राज्य में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का हम लोग पूरा सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. कोर्ट का जो निर्णय हुआ है निश्चित तौर पर हम लोग उसका स्वागत करते हैं.
"हमलोग काम करने वाले आदमी हैं. भगवान देख रहे हैं कौन सही है और कौन गलत है. भगवान जो करते हैं वो ठीक ही होता है. हमें न्यायलय पर भरोसा है और यही कारण है की तेजस्वी जी आज फिजिकली वहां पेश होने गए थे और कोर्ट ने उन्हें राहत दी है. विरोधी तो हमारे ऊपर शुरू से लगे हुए हैं, लेकिन हम अपने काम में लगे हैं"- तेजप्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार
तेजस्वी यादव की जमानत रद्द नहीं होगी: इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि उन्होंने जमानत की किसी शर्त का उल्लंघन नहीं किया. लिहाजा बेल खारिज करने की सीबीआई की दलील का कोई मतलब नहीं है. वहीं, सीबीआई ने तेजस्वी की जमानत का विरोध किया. सीबीआई ने अपनी दलील में कहा कि तेजस्वी की धमकी से डर और चिंता का माहौल बना है. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीधे तौर पर जांच एजेंसी को प्रभावित करने की कोशिश की. ऐसे में उनकी जमानत को रद्द किया जाए.
'मेरी छवि खराब की जा रही'- तेजस्वी: कोर्ट में तेजस्वी यादव की ओर से कहा गया, 'अगर आपको लगता कि मैने सीबीआई के अधिकारियों को धमकाया है तो आईपीसी की धारा 506 की तहत एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करते हैं?' तेजस्वी के वकील ने कोर्ट में कहा कि 24 अगस्त 2022 को बिहार में विश्वास प्रस्ताव होता है और बिहार में उसी दिन 20 जगह रेड होती है. सीबीआई के अधिकारी राबड़ी निवास जाते हैं. लोगों की भीड़ जमा रहती है. मेरी मां और भाई बाहर आते हैं और भीड़ को समझाते हैं और थप्पड़ मारते हैं कि सीबीआई के लोगों को अंदर आने दें और सीबीआई हम पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि छापेमारी कर ये नैरेटीव बनाया गया कि इन लोगों ने काफी पैसा बनाया है. मैं ईजी टारगेट हूं, क्योंकि मैं मौजूदा सरकार के साथ नहीं हूं. नीतीश कुमार 15 साल तक अच्छे थे, क्योंकि आप उनके साथ में सत्ता में थे?'