पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर डाला है. इस पर लिखा है कि बिना कृष्ण के अर्जुन कभी कोई युद्ध नहीं जीत सकता. इस फोटो में तेजस्वी अपने बड़े भाई का पैर छू रहे हैं और उनकी मां व पूर्व सीएम राबड़ी देवी बगल में खड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव : JDU की जीत पर तेज प्रताप बोले- समझ सकता हूं भाई का 'दर्द', पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हैं कुछ लोग
उनका स्पष्ट इशारा अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर था. तेज प्रताप खुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन कहते हैं. कई बार वे इसी प्रकार से दोनों भाइयों के बीच के संबंध को पारिभाषित करते रहे हैं. उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है.
मंगलवार को ही इससे पहले उन्होंने कुशेश्वरस्थान पर हार के लिए अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विधान पार्षद सुनील सिंह और संजय यादव को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था. तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विधान पार्षद सुनील सिंह और संजय यादव की वजह से पार्टी की हार हुई है. इन्हीं लोगों के कारण पार्टी का प्रदर्शन ऐसा रहा है. उन्होंने इन पर आरजेडी को हराने और बर्बाद करने का आरोप लगाया है.