पटना:लगता है लालू ( Lalu Yadav ) परिवार में सब ठीक हो गया है. पार्टी और परिवार से खफा चल रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav ) लंबे अरसे बाद मां राबड़ी ( Rabri Devi ) और पिता लालू के साथ नजर आए. तस्वीर देखने से तो ऐसा ही लग रहा है कि लालू के पटना आते ही सब ठीक हो गया.
दरअसल. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में लालू-राबड़ी के साथ खुद तेज प्रताप भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ तेज प्रताप ने कैप्शन लिखा है कि लंबे अरसे बाद सामाजिक न्याय के परोधा के साथ जनसुनवाई का अवसर प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें- चुनावी शोर तो थम गया लेकिन जानिए तारापुर का पूरा सियासी समीकरण, किसकी चमकती रही है किस्मत
तस्वीर में लालू अपने पुराने ठेठ अंदाज में नजर आ रहे हैं. एक कुर्सी पर बैठे हैं तो दूसरी पर पैर रखे हुए हैं और लोगों की बातें सुन रहे हैं. इस दौरान तेज प्रताप ध्यान से उनकी बातें सुन रहे हैं.
इससे पहले बुधवार को तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने पिता लालू यादव के साथ बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहे हैं. वीडियो देखने और सुनने से लग रहा है कि संपूर्ण क्रांति के दौर का है. वीडियो देखने के दौरान दोनों के बीच बात भी हो रही है. इस दौरान लालू यादव तेज प्रताप को अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बता भी रहे थे कि उन्होंने किस तरह से संपूर्ण क्रांति में अपनी भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा उपचुनाव: दोनों सीटों पर प्रचार का शोर थमा, शनिवार को मतदान
तेज प्रताप ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा 'आज पिताजी के साथ उनके संघर्षों के दिन जेपी आंदोलन पर चर्चा हुई जिसमें पिताजी ने बताया किस प्रकार उन्होंने किसानों, छात्रों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था. पिताजी ने बताया यहां आजादी मिलती नहीं, छीनी जाती है. अंग्रेजों से हो, पूंजीपतियों से हो या फिर देश की जुल्मी सरकार से हो.'
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब से लालू दिल्ली से पटना लौटे हैं, तब से लगातार तेज प्रताप उनके संपर्क में हैं और लगातार मिल रहे हैं. खबरों के अनुसार, तेज प्रताप पिता लालू के सामने अपनी व्याथा बतायी और अपनी भड़ास भी निकाली.
ये भी पढ़ें-'भ्रम फैला रहे हैं लालू यादव, सोनिया गांधी से नहीं हुई उनकी बात'