पटना: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे इलाज के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया था. इस मौके पर आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी लेकिन इसमें राजद नेता तेज प्रताप यादव बाजी मार गये. कभी रघुवंश प्रसाद सिंह को एक लोटा पानी कहने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें सबसे श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो पोस्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें: आज रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि, मुजफ्फरपुर में श्रद्धांजलि देंगे तेजस्वी
पिछले वर्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी पर तेज प्रताप यादव ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल एक समंदर की तरह है. समंदर से अगर एक लोटा पानी चला जाए तो उससे क्या फर्क पड़ेगा. तेज प्रताप के इस बयान पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी नाराजगी जताई थी और अपना इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया था.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने इस्तीफा खुद अपने हाथों से लिखकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को भेजा था. इसके बाद उन्हें मनाने के लिए हर संभव कोशिश लालू प्रसाद यादव ने की थी. लेकिन वे नहीं माने. अपनी मौत तक अपने इस्तीफे पर टिके रहे.