पटना: समाजवाद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंचा. कई लोगों ने वहां उनके अंतिम दर्शन किए. तेज प्रताप यादव ने भी रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की. आरजेडी नेता ने उन्हें याद कर ट्वीट भी किया.
तेज प्रताप यादव ने रघुवंश बाबू को किया नमन, कहा-आप आरजेडी की जान थे, हैं और रहेंगे - Raghuvansh Prasad Singh passed away
तेज प्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को याद करते हुए उन्होंने श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट भी किए
'तेज प्रताप यादव का ट्वीट'
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सामाजिक समरसता की एक दमदार आवाज, अभिभावक आदरणीय स्व. श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी की जीवंत तस्वीर को नम आंखों से अपने आवास पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. आपका ये क्रांतिकारी जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी रहेगा. आप आरजेडी की जान थे, हैं और रहेंगे.
पार्थिव शरीर पहुंचा वैशाली
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर वैशाली पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई. इस दौरान 'रघुवंश बाबू अमर रहे' के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा.