बिहार

bihar

ETV Bharat / city

काहे का माथापच्ची! तेज प्रताप से एक लाइन में समझिए क्या है बजट

अगर आपको भी बजट को साफ-साफ समझना है तो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप से समझ सकते हैं.

बजट
बजट

By

Published : Feb 2, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 9:51 AM IST

पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट संसद में सोमवार को पेश कर दिया. बजट को किसी ने पंसद किया, तो किसी ने नापसंद. कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया. अगर आपको भी बजट को साफ-साफ समझना है तो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से समझ सकते हैं.

दरअसल, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था. बिहार के पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर तंज कसा है. यही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट 'अच्छे दिन' पर कटाक्ष भी किया है. तेज प्रताप ने लिखा- 'आज का बजट... गांव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए'

एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा- देश बदल गया है. महंगाई तो विलुप्त होने के कगार पर है. मोदी सरकार नहीं चाहती कि आने वाली पीढ़ी महंगाई देखने म्यूजियम जाए, अंत: इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए मजबूरी वश पेट्रोल और जरूरी चीजों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. “पागल विकासवा” के बारे इस से ज़्यादा और क्या कहूं..!'

तेजस्वी ने कहा- बजट में कुछ खास नहीं

वहीं, लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो ट्वीट कर कहा कि यह देश बेचने वाला बजट है. यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी. रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, BSNL, LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़कें, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है.

तेजस्वी ने आगे कहा कि आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई, रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया. केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे. शर्मनाक!

Last Updated : Feb 2, 2021, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details