पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट संसद में सोमवार को पेश कर दिया. बजट को किसी ने पंसद किया, तो किसी ने नापसंद. कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया. अगर आपको भी बजट को साफ-साफ समझना है तो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से समझ सकते हैं.
दरअसल, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था. बिहार के पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर तंज कसा है. यही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट 'अच्छे दिन' पर कटाक्ष भी किया है. तेज प्रताप ने लिखा- 'आज का बजट... गांव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए'
एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा- देश बदल गया है. महंगाई तो विलुप्त होने के कगार पर है. मोदी सरकार नहीं चाहती कि आने वाली पीढ़ी महंगाई देखने म्यूजियम जाए, अंत: इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए मजबूरी वश पेट्रोल और जरूरी चीजों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. “पागल विकासवा” के बारे इस से ज़्यादा और क्या कहूं..!'