बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेज प्रताप की राजनीतिक वजूद को बचाने की कवायद, जनशक्ति यात्रा से करेंगे शक्ति प्रदर्शन - बिहार की राजनीति

लालू परिवार (Lalu family) राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से बिखरने की स्थिति में है. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) छात्र जनशक्ति परिषद के जरिए अपने राजनीतिक वजूद को बचाने और परिवार में हक की लड़ाई लड़ने के लिए जनशक्ति यात्रा (Janshakti Yatra) के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Oct 10, 2021, 4:41 PM IST

पटना:लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राजद (RJD) और परिवार में हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. तेज प्रताप यादव पार्टी लाइन से हटकर अपना राजनीतिक वजूद तलाशने में जुटे हुए हैं. अब तेज प्रताप परिवार में हक की लड़ाई लड़ने के लिए जनशक्ति यात्रा (Janshakti Yatra) के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-परिवार ने ठुकराया तो तेज प्रताप को रिश्तेदार ने अपनाया! दशहरे बाद होगी मुलाकात

राजद खेमे में चल रहे उठापटक के बाद 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119वीं जयंती के मौके पर तेज प्रताप यादव जनशक्ति यात्रा निकालने वाले हैं. तेज प्रताप यादव नवनिर्मित दल छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान से सुबह 11 बजे जेपी आवास तक पैदल यात्रा करेंगे.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर हमलावर रहे हैं. राजद खेमे में अंतर्कलह के बाद तेज प्रताप यादव छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले पटना के गांधी मैदान से जेपी निवास तक जनशक्ति यात्रा करेंगे.

ये भी पढ़ें-तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

इस यात्रा के बाबत जानकारी देते हुए तेज प्रताप यादव ने सोशल साइट के माध्यम से पूरी जनशक्ति यात्रा की जानकारी देते हुए बताया है कि वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आवास तक पटना के गांधी मैदान से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनशक्ति यात्रा 11 अक्टूबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से निकालेंगे.

बता दें कि बिहार में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले आरजेडी में घमासान मचा हुआ है. राजद की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई, लेकिन तेजप्रताप को स्टार प्रचारक के रूप में जगह नहीं मिली. पार्टी में अपना महत्व कम होते देख तेजप्रताप यादव अब राजद पर हमलावर हैं. उन्होंने पार्टी से दूरी बना रखी है और पूरी तरह छात्र जनशक्ति परिषद की गतिविधियों में लगे हैं. तेज प्रताप अब जेपी की जयंती के मौके पर शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details