राजद नेता तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, आवास पर पहुंचे डॉक्टर - तेज प्रताप यादव
21:59 July 06
राजद नेता तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, आवास पर पहुंचे डॉक्टर
पटनाः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की तबीयत मंगलवार रात को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों को आनन-फानन में तेजप्रताप के निवास पर बुलाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. तेजप्रताप के इलाज करनेवाले डॉक्टर एसके सिन्हा (Dr. SK Sinh) ने कहा कि उनके शरीर में हल्का दर्द है. कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लिया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई बात नहीं है.
तेजस्वी ने की मुलाकात
तेजस्वी यादव भी पहुंचे तेजप्रताप के आवासबड़े भाई तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद तेजस्वी यादव भी आनन-फानन में तेजप्रताप के आवास पर पहुंचे. डॉक्टरों की टीम भी उनके इलाज में जुटी हुई है. काफी देर तक तेजप्रताप के साथ बीताने के बाद तेजस्वी यादव वहां से फिर रवाना हो गए.
तेजप्रताप ने हाल ही में ली थी कोरोना वैक्सीन
डॉक्टरों के मुताबिक तेजप्रताप के शरीर में हल्का दर्द है. सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई बात नहीं है. हाल ही में तेजप्रताप ने कोरोना वैक्सीन भी लगवाई है. तेजप्रताप और तेजस्वी ने स्पुतनिक वैक्सीन लगवाई थी. अगर कोई इमरजेंसी होती है तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एहतियातन एंबुलेंस को भी बुला लिया गया है.