पटना: बिहार के 24 सीटों पर हो रहे बिहार विधान परिषद चुनाव ( Bihar Legislative Council Election ) पर छात्र जनशक्ति परिषद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ( Prashant Pratap Yadav ) ने कहा है कि संघर्ष व विकाश में छात्र युवाओं की मुख्य भूमिका होती है, प्रदेश के अधिकतम छात्र-युवा, छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के साथ हैं. इसलिए राजद के द्वारा कम से कम 25% सीटों पर उम्मीदवार का चयन हेतु तेज प्रताप यादव को अधिकृत करना चाहिए.
प्रशांत प्रताप ने कहा कि अगर राजद विधान परिषद के 6 सीट छात्र जनशक्ति परिषद को देती है तो छात्र जनशक्ति परिषद का पूर्ण समर्थन राजद के सभी उम्मीदवार के साथ होगा. प्रशांत प्रताप ने यह भी कहा कि इस बात का ख़्याल रखा जाए कि श्रीकृष्ण के बिना जीतना असम्भव है, इसका प्रमाण बीतें विधानसभा के उप चुनाव का परिणाम है. ऐसे में पार्टी को कम से कम 6 सीट देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जरूर कोई बात है! RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने फिर कहा- 'दावे में दम दिखेगा.. तब पता चलेगा'