बिहार

bihar

ETV Bharat / city

..तो फिर शुरू होगा RJD में 'महाभारत'? लालू के 'कृष्ण' ने ठोका विधान परिषद की 6 सीटों पर दावा - Tej Pratap Yadav

बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में 6 सीटें तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने मांगी हैं. उन्होंने एक बार फिर छात्र जनशक्ति परिषद ( Chhatra Janshakti Parishad ) के हवाले से कहा है कि अगर युद्ध में जीत हासिल करनी है तो सिर्फ कृष्ण के सहयोग के बिना अर्जुन की जीत संभव नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

tejpratap
tejpratap

By

Published : Jan 10, 2022, 5:11 PM IST

पटना: बिहार के 24 सीटों पर हो रहे बिहार विधान परिषद चुनाव ( Bihar Legislative Council Election ) पर छात्र जनशक्ति परिषद बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ( Prashant Pratap Yadav ) ने कहा है कि संघर्ष व विकाश में छात्र युवाओं की मुख्य भूमिका होती है, प्रदेश के अधिकतम छात्र-युवा, छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के साथ हैं. इसलिए राजद के द्वारा कम से कम 25% सीटों पर उम्मीदवार का चयन हेतु तेज प्रताप यादव को अधिकृत करना चाहिए.

प्रशांत प्रताप ने कहा कि अगर राजद विधान परिषद के 6 सीट छात्र जनशक्ति परिषद को देती है तो छात्र जनशक्ति परिषद का पूर्ण समर्थन राजद के सभी उम्मीदवार के साथ होगा. प्रशांत प्रताप ने यह भी कहा कि इस बात का ख़्याल रखा जाए कि श्रीकृष्ण के बिना जीतना असम्भव है, इसका प्रमाण बीतें विधानसभा के उप चुनाव का परिणाम है. ऐसे में पार्टी को कम से कम 6 सीट देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जरूर कोई बात है! RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने फिर कहा- 'दावे में दम दिखेगा.. तब पता चलेगा'

तेज प्रताप यादव के राजनैतिक हैसियत पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा के द्वारा दिए बयान का पलटवार करते हुए छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव अपने सिद्धांतों से समझौता के लिए तैयार नहीं हैं, नहीं तो आपके नेता कब से तेज प्रताप को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- JDU के साथ नजदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?

बता दें कि विधान परिषद की 24 सीटों पर आने वाले समय में चुनाव होने वाले हैं. तेज प्रताप यादव इसके पहले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी टिकट की मांग करके पार्टी की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने यह दावा कर दिया है कि बिना श्रीकृष्ण के अर्जुन की जीत संभव नहीं है और इसलिए 6 सीटों पर उनकी दावेदारी बनती है. अब देखना है कि राजद की तरफ से इस मामले में क्या बयान आता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details