बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तो तेज प्रताप हैं 'सेकेंड लालू'? LIVE आकर RJD सुप्रीमो के अंदाज में नीतीश पर बोला हमला

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने खुद को 'सेकेंड लालू' मान लिया है. उन्होंने यह बात खुद लाइव आकर कही है. पढ़ें पूरी खबर...

Tej Pratap yadav
Tej Pratap yadav

By

Published : Jul 27, 2021, 8:38 PM IST

पटना:तो बिहार का दूसरा लालू तेज प्रताप यादव हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि तेज प्रताप ( Tej Pratap yadav ) खुद फेसबुक लाइव आकर यह बात कही है. दरअसल, तेज प्रताप ने एक नया फसबुक पेज बनाया है. पेज का नाम है 'सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव'.

सोमवार को तेज प्रताप इसी पेज पर लाइव आए थे और अपनी बात कही थी. इस दौरान उन्होंने पेज लाइक करने वालों को धन्यवाद दिया. साथ ही सावन की शुभकामनाएं भी दी. लाइव के दौरान उन्होंने लालू के अंदाज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को चेताया भी.

लाइव के दौरान तेज प्रताप यादव ने लोगों से पेज से जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट किया. साथ ही एक हेल्पनंबर भी दी. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से किसी को अगर कोई समस्या हो तो हमसे संपर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'

नीतीश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप लोग अखबार पढ़ते होंगे, न्यूज देखते होंगे तो पता ही होगा कि बिहार में किस तरीके से अपराध बढ़ रहा है. हर दिन अपराधी तांडव मचा रहे हैं और सरकार चुप्पी साध रखी है. जिस तरीके से बिहार में अपराध बढ़ रहा है, उससे हम मर्माहत हैं.

तेज प्रताप ने आगे कहा कि सदन में तेजस्वी जब भी बोलता है, तो उसे बोलने नहीं दिया जाता है. हम लोग काला मास्क लगाकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार इतना जान लें कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं. विधायकों के साथ मारपीट की गई और केवल दो लोगों पर कार्रवाई कर अन्य लोगों को बचाने का काम किया है.

तेज प्रताप ने आगे कहा कि सदन के अंदर तेज प्रताप और तेजस्वी की हत्या करने की साजिश रची गई थी. पवित्र मंदिर में इस तरह का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ अपराध हो ही रहा था लेकिन अब विधायकों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है.

ये भी पढ़ें-तेज प्रताप ने बताया 'सुशासनी प्रेत'! डूबते बिहार की इन तस्वीरों पर आप क्या कहेंगे?

वहीं, रोजगार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए तेज प्रताप ने कहा कि अब तक कितने लोगों को रोजगार मिला है, यह बताया जाए. बिहार में बिना घूस दिए कुछ नहीं हो रहा है. इतना सब होने के बाद भी सरकार कहती है, सब ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details