पटना: बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार ( Lalu Family ) के दावेदार दो भाइयों के बीच इस बार विवाद की जड़ें कुछ ज्यादा ही गहरा गई हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि दोनों के बीच की दूरी सबकुछ बयां कर रही है. हर विवाद की खबर के बाद फोटो के एक फ्रेम में एक साथ नजर आने वाले तेजस्वी ( Tejashwi Yadav ) और तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav ) इस बार, जब से विवाद शुरू हुआ है, तब से अलग-अलग नजर आ रहे हैं.
दोनों भाइयों के बीच विवाद की खबर कोई नई बात नहीं है. पहले भी कई मौकों पर दोनों भाइयों के बीच विवाद की खबरें आती रहती थी. लेकिन तब और अब में बड़ा फर्क है. पहले जब भी तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच किसी विवाद की चर्चा होती थी तो कुछ वक्त बाद ही दोनों भाई फोटो के एक फ्रेम में नजर आते थे.
ये भी पढ़ें- भाई..माई..पापा..चाचा... सबसे पंगा लेकर दिल्ली में पार्टी कर रहे तेज प्रताप, क्या RJD में सब ठीक हो गया?
यानी दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आ जाती थी और सोशल मीडिया के जरिए भी इस बात की तस्दीक कर दी जाती थी कि हम दोनों एक हैं और हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. यह काम अक्सर तेज प्रताप यादव ही किया करते थे, लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं रही.
पिछले हफ्ते जिस तरह जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) और संजय यादव ( Sanjay Yadav ) के बहाने तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी पर निशाना साधा और उसके बाद दोनों भाई दिल्ली गए. वहां से भी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखीं, उसने यह साबित कर दिया कि इस बार दोनों के बीच का विवाद कुछ ज्यादा ही गहरा है.