पटना:केन्द्र की मोदी कैबिनेट ( Modi Cabinet Reshuffle ) में फेरबदल के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) सीएम नीतीश ( CM Nitish Kumar ) और सुशील मोदी ( Sushil Modi ) पर तंज कसा है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि 'केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं. सुशील मोदी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं.'
तेज प्रताप ने ट्वीट किया- 'केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं. सुशील मोदी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं. छोटका मोदीजी, नया कुर्ता-पायजामा जो सिलवाएं हैं, उसको संभालकर रखिए. जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है. वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- मंत्रिपरिषद विस्तार : 32 नेता पहली बार बने हैं केंद्रीय मंत्री
दरअसल, कैबिनेट विस्तार से पहले जिन नेताओं के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा थी, उनमें सुशील मोदी का भी नाम था. हालांकि बाद में स्पष्ट गया कि उन्हें केंद्र में नहीं बनाया जाएगा.
वहीं मोदी कैबिनेट में आरसीपी सिंह के शामिल होने पर तेज प्रताप ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि RCP का मोदी कैबिनेट में जाना ये तय करता है कि जेडीयू एक विशेष जाति (कुर्मी) की पार्टी है.
ये भी पढ़ें- Cabinet Expansion : मोदी सरकार में 15 कैबिनेट मंत्री, 28 राज्यमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट का आज विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार में मंत्री बनने वाले कुल 43 नेताओं में 32 ऐसे चेहरे हैं, जो पहली बार केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगे.